जमुई, नवम्बर 19 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिले के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले तीन दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। मंगलवार को जिले का तापमान न्यूनतम तापमान 13 व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि एक सप्ताह पूर्व न्यूनतम तापमान 18 व अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था। तापमान में गिरावट आने के साथ ही जिले में गर्म कपड़ों के बाजार में गरमाहट आ गई है। जमुई शहर सहित जिले के चौक-चौराहों पर ऊलेन कपड़ों का बाजार सज गया है। गिद्धौर,झाझा,खैरा, अलीगंज,सिकंदरा,चकाई सहित अन्य जगहों पर अस्थायी दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ भी उमड़ने लगी है। कंबल, स्वेटर,जैकेट, टोपी, मफलर, शॉल, दस्ताना, इनर वियर सहित अन्य चीज की खरीदारी शुरू हो गई है। इधर, बाजार में भी गर्म कपडों क...