कटिहार, फरवरी 25 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मौसम के बदलते तेवर के बीच कटिहार समेत पूरे सीमांचल के इलाके में तापमान का उतार चढ़ाव जारी है। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को तापमान में गिरावट की संभावना है। इस बीच जिले में खिली हुई धूप के साथ-साथ आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने की बात बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को दिन के तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना है। जबकि रात का तापमान लुढ़क कर 13 डिग्री पर आने की उम्मीद जताई गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न भागों में 5 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने कटिहार समेत 12 जिले को मौसम के बदलते तेवर के बीच अलर्ट जारी किया है। आसमान में छाया रहा 30 फ...