भभुआ, नवम्बर 6 -- हृदय, दमा, सांस, जोड़ में दर्द व ठंड से जुड़ी समास्याओं से प्रभावित मरीजों की निजी व सरकारी अस्पतालों में बढ़ने लगी संख्या बोले डॉक्टर, शरीर का तापमान सामान्यतया 37 डिग्री सेल्सियस है जरूरी मरीज के शरीर में 32 डिग्री से नीचे तापमान रहने पर हो सकती है परेशानी 14 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा 28 डिग्री अधिकतम तापमान रहा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। तापमान में गिरावट आने से हृदय, दमा, सांस, जोड़ में दर्द व ठंड से जुड़ी समास्याओं से प्रभावित मरीजों की परेशानी बढ़ने लगी है। आमजन भी बीमार होने लगे हैं। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की भीड़ सरकारी व निजी अस्पतालों में देखने को मिल रही है। महिला मरीजों का कहना है कि कि छठ पर्व के दौरान पवित्रता को लेकर देर-सबेर स्नान करने व रिश्तेदारी में चले जाने से वह बीमार हुई हैं। इसलिए पर्ची काउंटर, चिकि...