बिजनौर, जून 24 -- शिवालय पर्वत मालाओं की तलहटी में हर रोज बारिश हो रही है। तापमान में लगातार गिरावट भी देखी जा रही है। यही हाल रहा तो दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर देखने को मिलेगा। ऐसा होने पर सेहत को झटका लग सकता है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वालों की तबीयत बिगड़ सकती है। लगातार, बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में काफी कम अंतर आ चुका है। इस समय दोनों में 10 डिग्री का अंतर है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में लगातार बारिश के बाद यह अंतर और कम रह सकता है। ऐसा होने पर मौसम तो सुहाना रहेगा, लेकिन सेहत संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। ऐसे मौसम में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराश, एलर्जी, त्वचा में जलन हो सकती है। मानसिक परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं। तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव के मुताबिक शरीर को ढलने में समय लगता है। इससे लोगों ...