मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में गुरुवार को दिन के तापमान में कमी तो रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में वातावरण में नमी की मात्रा में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि के कारण उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। हवा का रुख भी पछुआ से पुरवा रहा। अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री कम होकर 36.8 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक रहा, जबकि रात के तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि हुई। इसके बावजूद यह सामान्य से 0.4 डिग्री नीचे 24.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की औसत मात्रा सुबह आठ बजे 90 प्रतिशत तो दिन में 70 प्रतिशत रही। इस कारण नमी की अधिकता रही। दिन में लोग पसीन से तर बतर होते रहे। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 मई के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के प्रभाव ...