हापुड़, जुलाई 15 -- तापमान में उतार चढ़ाव के चलते जनपद हापुड़ में नजला, जुकाम बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की कतारें लग रही हैं। जिन्हें चिकित्सक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से मौसम अपना रंग दिखा जा रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप निकल रही है। ऐसे में बीमारियां बढ़ने लगी हैं। बदलते मौसम में गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यहां रोजाना उपचार के लिए अस्पताल में आपाधापी मचती है। सोमवार को अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ गई। पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लग गई। ओपीडी में कतार में लगकर मरीजों को उपचार मिल सका। ओपीडी में कुल 1261 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें बुखार, नजला, जुकाम के सबसे अधिक मरीज उ...