अररिया, नवम्बर 27 -- अररिया, निज प्रतिनिधि पिछले कई दिनों से लगातार मौसम के बदल रहे मिजाज के बीच तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव से लोग बीमार हो रहे हैं। दिन में धूप और रात में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ गयाहै। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। गुरुवार की सुबह जिले में कोहरे कोहरे का प्रकोप कम रहा लेकिन ठंड बरकरार रही। लोग ठंड से बचाव को लेकर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। मौसम में आए इस बदलाव के बीच तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। दिन में धूप और रात में कोहरे के साथ ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। तापमान में लगातार हो रहे बदलाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। बदलते मौसम की मार से लोग हलकान हैं। गर्मी और ठंड का असर लोगों के शरीर पर भारी पड़ रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव से जिले ...