हापुड़, मार्च 2 -- हापुड़। तापमान में उतार चढ़ाव से बीमारियां बढ़ रही हैं। जिसके चलते जिले के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। नजला, जुकाम, बुखार, उल्टी दस्त के मरीजों की भरमार है। चिकित्सक मरीजों को ऐसे मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के टिप्स दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से मौसम अपना रंग दिखा रहा है। भीषण गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार रात अचानक बारिश पड़ने से तापमान कम हो गया। तापमान में उतार चढ़ाव के कारण बीमारियां फैल रही हैं। यहां जिले के सरकारी अस्पतालों में रोजाना मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मौसम में उतार चढ़ाव के कारण सर्वाधिक नजला, जुकाम, बुखार, उल्टी के रोगी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं। शनिवार को गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में मरीजों की भीड़ र...