लखीसराय, नवम्बर 28 -- चानन, निज संवाददाता। जिले के फिजां में ठंड बढ़ने लगी है। कभी हवा की गति तेज तो कभी धीमी बह रही है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। इस माह के अंतिम सप्ताह में बादल छाए रहने से ठंड में रोजना इजाफा हो रहे है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकल रहे है। ऐसे में खासकर बच्चों की कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। वैसे युवा भी अपने लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। ठंड में वृद्धि होते ही गर्म कपड़ों की खरीदारी हर तरफ बढ़ गई है। मननपुर बाजार में कई अस्थाई दुकानों पर भी गर्म कपड़े की बिक्री बढ़ गई है। कंबल, स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर, षॉल, दस्ताना, इनर वियर की दुकानें शामिल है। रूई से तैयार रजाई-तोशक के अलावा कंबल की मांग बढ़ गई है। वैराइटी के मुताबिक दुकानों में कंबल के दाम भी तय है। गर्म कपड़ों के बिक्रेता मंटू साव, ...