गढ़वा, नवम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। फिलहाल सुबह और शाम लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं सुबह 9 बजे के बाद तेज धूप के कारण लोगों को राहत है। उसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकुल असर पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से तेजी से बदलते मौसम के कारण लोग वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सुबह और रात की ठंड के साथ दिन की गर्मी ने बच्चों और बुजुर्गों, खासकर कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को बीमार कर दिया है। यह स्थिति जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों में भी है। आकड़ों पर गौर करें तो पिछले 10-15 दिनों में सदर अस्पताल में वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है...