बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। बीते कई दिनों से पड़ रही प्रचंड सर्दी के सितम से राहत पाने के लिए लोगों को तापमान में उछाल का इंतजार था। उनका यह इंतजार सोमवार को पूरा हो गया। दिन में मौसम साफ रहा और तेज चटकदार धूप निकली। इससे लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली। लोगों ने धूप का जमकर आनंद उठाया। बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि जनवरी माह शुरू होने के साथ ही ठंड के तेवर और ज्यादा प्रचंड हो गए थे। कोहरे के साथ चल रही सर्द हवाओं की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही थी। ठंड से बचाव को लेकर कई दिनों से लोगों को मौसम खुलने और सूर्य देव के दर्शन होने का इंतजार था। सोमवार को सुबह दिन निकलते ही सूर्य दे...