पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तापमान में आयी तेजी से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। खासकर लू लगने की शिकायत हो सकती है। ऐसे में बच्चों को इस भीषण गर्मी में बचाकर रखने की जरूरत है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश बताते हैं की यह मौसम छोटे बच्चों के लिए ज्यादा परेशानी भरी है। इस मौसम में लू लगने का डर रहता है। लू लगने की स्थिति में बच्चों में बेहोशी, चक्कर आना, सर में दर्द की स्थिति रहती है। चिकित्सक बताते हैं की यदि सफर के दौरान बच्चों में लू की तरह की परेशानी हो जाए तो उसे पहले छांव ले जाएं। पूरी तरह से ठंडे में बच्चे को रखें और नार्मल पानी से बदन को पोंछते रहें जब तक की उसके बदन का टेम्परेचर कम नहीं हो जाए। यदि स्थिति सामान्य होने लगे तो ठीक नहीं तो चिकित्सक को ज...