बोकारो, नवम्बर 17 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में धूप खिलने से स्थिति जहां समान्य थी, वहीं शाम होते ही कहीं-कहीं शीतलहरी चलने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। आने वाले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। सुबह में हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा। वहीं, इस दौरान आसमान भी साफ रहेगा। कहीं कहीं सीत लहर चलने की संभावना है। शाम होते ही बाजार में पसर रहा सन्नाटा शाम में तापमान में गिरवाट व तेज ठंड के चलते बाजारों में सन्नाटा परसने लगता है। सिटी सेंटर सेक्टर...