बिजनौर, मई 12 -- अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में सैलानियों के लिए चढ़ता पारा मुफीद साबित हो रहा है। कई बार खाली लौटे सैलानियों को अमानगढ़ में खूब वन्य जीव दिख रहे हैं और वह अपने मोबाइल में टाइगर, भालू और हाथियों को कैद कर रहे हैं। सैलानियों को वॉटर हाल में पानी पीते टाइगर और मस्ती करते हाथियों का झुंड देखना आम हो गया है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी ने बिजनौर को विदेशों तक पहचान दिलाई है। देश के लोग ही नहीं विदेशी सैलानी भी अमानगढ़ में वन्य जीव देखने पहुंच रहे हैं। चढ़ता पारा सैलानियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है और अमानगढ़ में बाघ से लेकर हाथी, गुलदार और भालू दिखना आम हो गया है। अमानगढ़ में विदेशी सैलानी लगातार पहुंच कर वन्य जीवों को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं। जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है तो जल स्रोत्रों के निकट वन्य जीव पहुंच रहे हैं। सैलान...