भभुआ, अप्रैल 18 -- पानी मटमैला होने से कपड़ा धोने व स्नान करने में हो रही दिक्कत बधार में चारा चरने के बाद गंदे पानी पी रहीं गाय, भैंस, भेड़, बकरी (बोल भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। तापमान में वृद्धि होने से रामपुर प्रखंड के ताल-पोखर में पानी कम होने लगा है। इस कारण अब इसका पानी भी मटमैला हो गया है, जिससे लोगों को इसके पानी से स्नान करने व कपड़ा धोने में दिक्कत हो रही है। कुछ ऐसे पोखरे हैं, जिसके पिंड पर मंदिर व देव स्थल हैं। श्रद्धालु ताल-पोखर में स्नान कर पूजा-अर्चना करते थे। लेकिन, अब जलस्रोत का पानी स्नान करने लायक नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ गांव के लोग इन जलस्रोतों के पानी से खेत की सिंचाई करते थे। मवेशियों को पानी पिलाने व धोने का भी काम करते थे। लेकिन, अब यह सब नहीं हो रहा है। जिस गांव में छोटे ताल-पोखर हैं, उसमें दो-तीन ...