मुंगेर, अप्रैल 9 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। अप्रैल माह के आरंभ में ही प्रखंड क्षेत्र में जल संकट गहराने लगा है। विशेष कर पहाड़ की तराई व जंगल से सटे गांवों में स्थिति और भी गंभीर है। प्रखंड के सात पंचायतों बनहरा, भुना, टेटिया, केसौली, बनगामा, धौरी एवं नोनाजी में गर्मी के आरंभिक दिनों में ही पेयजल संकट गहराने लगा है। खासकर नोनाजी एवं बनहरा पंचायत की पहाड़ की तराई में बसे कई गांव में अभी से ही जल संकट की स्थिति भयावह है। सरकार की ओर से नल-जल योजना के तहत हर घर पानी उपलब्ध कराने के प्रयास तो किए गए लेकिन विभाग द्वारा इसके सही क्रियान्वयन नहीं किए जाने से लोगों के बीच पेयजल का संकट बना हुआ है। नोनाजी पंचायत में नलजल की स्थिति को देखा जाए तो सबसे अधिक खराब है। वार्ड संख्या 10 महादलित टोला छाता, वार्ड नंबर 9 देवघरा गांव , वार्ड नंबर 8 डंगरा , व...