बोकारो, मई 13 -- चास, प्रतिनिधि। तापमान बढ़ने के साथ ही चास शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ट्रीप की समस्या से उपभोक्ता जुझने लगे हैं। विगत तीन-चार दिनों से अधिकांश इलाकों में इंसुलेटर और ट्रांसफार्मर में फ्यूज उड़ने की शिकायत होने लगी है। विभिन्न इलाकों में बिजली गुल को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। बढ़ेको ले तापमान कर फीडरों में एक-एक घंटे के अंतराल में बिजली दी जा रही है। कुछ फीडरों में तो दो से तीन घंटे की कटौती की जा रही है। जिसमें गुरूद्वारा, बाइपास, पिंड्राजोरा शामिल है। पंखे, कूलर नहीं चलने से लोग उमसभरी गर्मी से परेशान होने के साथ गृहिणियों के घरेलू कामकाज बिगड़ने लगे हैं। आमजनों की दिनचर्या बदल गयी है। कारोबार से लेकर किसानों की खेती प्रभावित होने लगा है। सुबह से देर रात तक बिजली कटौती होने से बच्चे, बूढ़े, मरीज, जवान सभी प्रभ...