भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही विभिन्न इलाकों में जलस्तर नीचे चला गया है। इसकी वजह से नगर निगम के बोरिंग से जलापूर्ति बाधित हो रही है। वार्ड नंबर एक मसकन बरारी में बोरिंग का डिस्चार्ज कम होने से लोगों को पानी कम मिल रहा है। इधर बूढ़ानाथ मंदिर के पास नगर निगम के डीप बोरिंग से कम प्रेशर में जलापूर्ति की समस्या पिछले चार दिनों से थी। डीप बोरिंग से कम प्रेशर में पानी निकल रहा था। बुधवार को जलकल शाखा ने बोरवेल में 10 फीट अतिरिक्त पाइप बढ़ाया। जिसके बाद मोहल्ले में जलापूर्ति बहाल हो सकी। यहां बोरवेल में 140 फीट की गहराई तक कालम पाइप था, लेकिन 150 फीट की गहराई से पानी मिल रहा है। इसके साथ ही वार्ड 45 के गुड़हट्टा चौक से काजीचक के बीच प्याऊ के बोरवेल में 20 फीट अतिरिक्त पाइप बढ़ाया गया। इसके बाद भी मोटर पंप पर्याप्त प...