लखनऊ, मई 12 -- तापमान बढ़ने के साथ ही डायरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शहर के कई इलाकों में बीमारी फैली है। उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए आ रहे हैं। बलरामपुर, लोहिया, सिविल, लोकबंधु, राम सागर मिश्र समेत दूसरे अस्पतालों की ओपीडी में उल्टी-दस्त से पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन 50 से 60 डायरिया के मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सबसे ज्यादा मरीज, आशियाना, जियामऊ, फैजुल्लागंज, ठाकुरगंज, खदरा, मड़ियांव जैसे इलाकों से आ रहे हैं। हालांकि बीमारी के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है। 15 से 20 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं ओपीडी में आ रहे 15 से 20 डायरिया पीड़ितों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। बलरामपुर और सिविल अस्पताल में काफी मरीज भर्ती हैं। इनमें बच्चे...