अलीगढ़, जनवरी 30 -- -जनवरी में गेहूं की फसल के लिए 20 से 21 डिग्री तापमान रहता है अनुकूल -जबकि 15 जनवरी के बाद से 22 से 24 डिग्री तक पहुंच रहा है तापमान -विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम की गर्माहट से नहीं बनेंगी गेहूं में बालियां फैक्ट फाइल 4.50 लाख किसान हैं जिले में 205204 हेक्टेयर है गेहूं का रकबा अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जनवरी माह में सूरज की तपिश गेहूं किसानों के पसीने निकाल रही है। दरअसल जिस तरह का मौसम इन दिनों बना हुआ है। उससे गेहूं का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी माह में गेहूं की फसल के लिए 20 से 21 डिग्री का तापमान अनुकूल मांगा जाता है। जबकि इस समय तापमान 22 से 24 डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम की गर्माहट से गेहूं में बालियां नहीं बनेंगी। अलीगढ़ जिले में गेहूं की बुआई 205204 हेक्टे. में की गई है। पिछल...