हाजीपुर, अप्रैल 9 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि मौसम का तापमान अप्रैल काफी बढ़ गया। तापमान बढ़ने से गर्मी में भी इजाफा हुआ है, जिससे बचने के लिए लोग बिजली चालित उपकरणों का सहारा ले रहे हैं। गर्मी बढ़ने से शहरी क्षेत्र में बिजली की खपत सबसे ज्यादा बढ़ी है। साथ ग्रामीण इलाकों में भी शहरनुमा आवासीय परिसरों के निर्माण होने से गर्मी के दिनों में बिजली खपत बढ़ना बताया जाता है। गर्मी बढ़ने के साथ हाजीपुर के दिग्घी स्थित ग्रिड उपकेन्द्र से जुड़े पावर सब स्टेशनों में 30 से 35 प्रतिशत तक बिजली खपत बढ़ी है। बिजली खपत बढ़ने का सीधा असर मोहल्ले में स्थापित ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है जिसके कारण फ्यूज जलने की समस्या में इजाफा हुआ है। फ्यूज मरम्मति के लिए लगातार विद्युत विभाग के कंट्रोल रुम में मोबाइल पर सूचना मिल रही है। फ्यूज कॉल सूचना मिलते ही बिजली ...