एटा, दिसम्बर 8 -- शहर में मौसम का मिजाज सोमवार को मिला-जुला रहा, जहां एक ओर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर तेज और ठंडी हवाओं ने ठंड के असर को कम नहीं होने दिया। अधिकतम तापमान में इजाफा होने के बाद भी बर्फीली हवाओं के कारण शहरवासियों को ठंड से राहत नहीं मिल पाई है। सोमवार की सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिसके बाद धीरे-धीरे धूप निकली। धूप निकलने के बाद भी ठिठुरन बनी रही। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों की अपेक्षा सोमवार को दोपहर तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि सामान्यतः राहत देने वाला स्तर होता है। तापमान बढ़ने के बाद भी तेज और ठंडी हवाओं ने गरमाहट को बेअसर कर दिया। हवाओं के चलने से विशेष रूप से सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप अधिक महसूस किया गया। दिन के समय धूप निकलने के बाद ...