हरदोई, दिसम्बर 14 -- हरदोई। तापमान और कोहरे की स्थिति साधारण होने से पारा पिछले तीन दिनों से समान स्थिति में है। सर्दी में गलन कुछ बढ़ रही है पर कोहरे से कोई परेशानी नहीं हो रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा। इस दौरान दो किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं। हालांकि सुबह से आसमान में चारों तरफ धुंध की चादर सी ढक गई थी, लेकिन कोहरा नहीं पड़ा। जिसकी वजह से दिन चढ़ते-चढ़ते हल्की धूप शुरू हुई जो दिन भर लोगों को राहत देती रही। विजिबिलिटी की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार दूर दिखने में कोई मुश्किल नहीं है। सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट फिलहाल कम कर रही है। विजिबिलिटी का सीधा कनेक्शन सड़कों पर वाहनों से होता है। निजी हो या रोडवेज बस या फिर अन्य वाहन चालकों को यात्रा के दौरान ...