चंदौली, जून 10 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम के उतार चढ़ाव से हर कोई बेहाल है। पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद बीते दो दिनों से मौसम तल्ख बना हुआ है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। तपती धूप और लू से आमजन का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा जैसी स्थिति हो गई। शाम चार बजे के बाद बाजारों में चहल पहल बढ़ी। वहीं राहगीर शीतल पेय पदार्थों का दुकानों और ठेलों खोमचों पर सेवन करते दिखे। बीएचयू के पूर्व मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि 29 मई से बांग्लादेश में मानसून की रफ्तार थम जाने से गर्मी का असर तेज हुआ है। जिसकी वजह से मौसम तल्ख हुआ है। बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से ...