चंदौली, मई 13 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले दिनों हुई बारिश से मौसम में नरमी आई थी लेकिन इधर दो दिनों से नगरवासियों को गर्मी फिर सताने लगी है। सोमवार को फिर तापमान 2-3 डिग्री और बढ़ गया। जिससे अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से लेकर शाम चार बजे तक चिलचलाती धूप, उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। भीषण गर्मी से बेहाल लोग पेय पदार्थ सेवन कर अपनी प्यास बुझा दिखे। मौसम इधर दो दिनों से लगातार तल्ख बना हुआ है। सुबह नौ बजे से ही तीखी धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को शाम तक सताया। इसके चलते दोपहर में सड़कें सूनी दिखी। स्कूलों में छुट्टी होने के कारण बच्चों को राहत रही लेकिन यात्रा करने वालों, राहगीरों, कामगारों और बहुत जरुरी काम से निकलने वालों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। लोग दिनभर...