चंदौली, जून 3 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाने के साथ ही जिले में कई जगहों पर हुई बूंदाबांदी और बारिश से मौसम सुहाना गया था। लेकिन रविवार से ही मौसम का मिजाज फिर तल्ख होने लगा था। सोमवार को तो सुबह से ही तीखी धूप और गर्म पछुआ हवा ने आमजन को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले सप्ताह पूरवा हवा चलने से मौसम में नरमी आइ थी। इससे लोग राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन सोमवार की सुबह से अचानक पछुआ हवा चलन से मौसम काफी गरम हो गया। दस बजे के बाद तो घरेां से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर में सड़कें सूनी हो गई। बहुत जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। शाम पांच बजे के बाद लोग घरों से बाहर निकले और जरूरी काम किए। वहीं चिलचिलाती धूप में राहगीरों, यात्रियों और...