फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में अप्रैल के पहले ही सप्ताह में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। बढ़ती गर्मी ने मंगलवार को लोगों के पसीने छुड़ाने का काम किया। मौसम विभाग ने अप्रैल में पहली बार फरीदाबाद सहित प्रदेश के 20 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। चिकित्सकों ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए घर से बाहर निकलते वक्त बचाव के उचित इंतजाम करने की सलाह दी है। स्मार्ट सिटी में इससे पहले अप्रैल के अंतिम सप्ताह इतना तापमान पहुंचता था। पिछले वर्ष 26 अप्रैल को 40 डिग्री तापमान पहुंचा था। इससे पूर्व के दिनों में तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहा था। मंगलवार को सुबह से ही चटक धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। सुबह के समय चल रही हवा दोपहर 12 बजे तक गर्म हवा में बदल गई। लोगों ने सूरज की तपिश और गर्म हवा से बचने के...