फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के लोगों को 15 दिनों की चिलचिलाती गर्मी से सोमवार को राहत मिली। सुबह से आसमान में बादल छाए रहने के कारण तापमान में रविवार के मुकाबले छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 44 घटकर 33 डिग्री रह गया। इससे जिलेवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली। स्मार्ट सिटी के लोग 15 दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान थे। बीते गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। यह जून का अब तक का सबसे अधिक तापमान था। लू की वजह से लोगों के सुबह और शाम को सूरज ढलने के बाद भी गर्मी पसीने छुड़ा रही थी। गर्मी की वजह से लोग बीमार हो रहे थे। बीके सहित जिले के निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में डायरिया, डिहाईड्रेशन और हीट स्ट्रोक के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी। गर्मी लिहाज से सोमवार ...