हाजीपुर, मई 16 -- शाही लीची में लाली आते ही बगीचे में उमड़ने लगी बच्चों की भीड़, लीची में रोग लगने से उत्पादक हतोत्साहित महुआ, एक संवाददाता। शाही लीची में लाली आने के साथ ही बगीचे में बच्चों की टोली उमड़ने लगी है। इस समय किसान अपने लीची को बच्चों से बचाने में लगे हैं। इधर वर्षा के बाद तेज धूप और तापमान चढ़ने से लीची के छिलके सूख रहे हैं। जिससे किसान चिंतित है। उनका कहना है कि लीची में झरका रोग लगने से उनके उपज की कीमत नहीं मिल पाएगी। गुरुवार को यहां लीची उत्पादकों ने बताया कि इस बार लीची के पेड़ों पर अच्छे फल लगे हैं। शाही लीची में तो लाली भी आई है। जिससे इसकी मांग भी होने लगी है। व्यापारी शाही लीची को तोड़कर बाजार में उतारने लगे हैं। वही लीची की आकर्षक लाली देख बच्चे भी बगीचे में उमड़ने लगे हैं। जिससे किसान परेशान है। लीची उत्पादकों ने ब...