जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- ठंड का मौसम आने के बाद भी शहर में लगातार बिजली कटौती ने आमलोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मानगो, सोनारी, कदमा, करनडीह, बिरसानगर और बारीडीह समेत कई इलाकों में रोज छह घंटे तक बिजली गुल रहती है। घोषित कटौती दो घंटे की होती है, लेकिन अघोषित कटौती ने स्थिति को और बदतर बना दिया है। बिजली विभाग का दावा है कि यह मरम्मत और लोड प्रबंधन के कारण हो रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं का सब्र अब जवाब देने लगा है। ठंड के कारण गीजर, हीटर की जरूरत बढ़ गई है, ऐसे में बिजली कटौती लोगों के लिए सिर दर्द बन रही है। बिजली कटौती सार्वजनिक करे विभाग शहर के कई फीडरों में मरम्मत और ट्रांसफॉर्मर अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। हालांकि, आमलोगों का कहना है कि विभाग को इस कार्य की समय-सारिणी सार्वजनिक करनी चाहिए, ताकि लोगों को पहले से जानकारी मिल सके। अब ज...