चंदौली, अप्रैल 30 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम के रुख में नरमी आने से लोगों को राहत मिली है। मंगलवार को आसमान साफ रहा लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज होने से धूप और लू का असर कम रहा। जिससे स्कूली बच्चों, यात्रा करने वालों, राहगीरों और कामगारों को आवागमन करने में काफी सहूलियत मिली। मौसम विज्ञानी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। आगामी एक-दो दिनों में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं बीते सोमवार को दिनभर हल्के बादल छाए रहे। बीएचयू के पूर्व मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एसएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकार्ड किया गया। पिछले चार दिनों की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री सल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दिनों तापमान ...