शामली, नवम्बर 30 -- रविवार को सवेरे से ठंडी हवाओं का दौर जारी रहने से ठंड का प्रकोप बना रहा। ठंड बढने से लोगों ने गर्म कपडों का सहारा लिया है वही रात्रि में मौसम का तापमान लगातार गिरने से सडके वीरान दिखाई देने लगी है। रात्रि में कई चौराहों पर लोग आलाव के सहारे बैठे दिखाई दिये। रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान पिछले एक सप्ताह में लगातार कम हुआ है। यदि न्यूनतम तापमान की बात करे तो पिछले एक सप्ताह में करीब 6 डिग्री सैल्सियस कम हुआ है। रविवार सुबह से ही सर्द हवाऐं चलती रही। दोपहर के समय तेज धूप जरूर निकली और दिनभर लोग धूप के सहारे बैठे रहे, लेकिन जैसे ही शाम हुई तो सर्द हवाऐं का दौर एक बार फिर शुरू हो गया था। ठंड से बचाव को लोग गर्म कपडों के सहारे समय व्यतीत करते र...