भभुआ, अप्रैल 19 -- रास्ते में पेड़ की छाया व पानी तलाशते घर पहुंच रहे हैं छात्र-छात्राएं आमजनों के अलावा पशु-पंक्षियों को भी गर्म हवा से हो रही परेशानी (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री है। ऐसे में सूरज की किरणें असहनीय होने लगी हैं। गर्मी से धरती ही नहीं शरीर भी धधकने लगा है। दिन में दस बजे के बाद धूप असहनीय साबित होने लग रही है। थोड़ी दूर पैदल चलने पर प्यास लग जा रही है। ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर में घर लौटनेवाले बच्चों को हो रही है। तीखी धूप से उनकी चमड़ी झुलसने लग रही है। चेहरे लाल हो जा रहे हैं और शरीर गरम। बोतल का पानी भी गर्म हो जा रहा है। ऐसे में वह रास्ते में पेड़ की छाया व पानी की तलाश करते घर पहुंच रहे हैं। नगरपालिका मध्य विद्यालय क...