नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- बिग बॉस 19 में हिस्सा ले रही तान्या मित्तल इस सीजन की सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट हैं। अपनी लाइफस्टाइल और बिजनस के बारे में उन्होंने कई ऐसे दावे किए हैं जो लोगों को हजम नहीं हो रहे। हर कोई उनकी असल जिंदगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कर रहा है। एक वायरल में साथी कंटेस्टेंट तान्या से पूछती हैं कि उनका घर कैसा है। इस पर तान्या बताती हैं कि उनका घर 7 स्टार से भी महंगा लगता है।स्वर्ग जैसा है घर कंटेस्टेंट तान्या से पूछती है, तेरा घर कैसा है तान्या? इस पर तान्या बोलती है, 'बहुत सुंदर है। स्वर्ग होता है ना, अगर वो धरती पर होता तो ऐसा ही दिखता। सपनों जैसा है। मतलब बाहर जाओ ना 5 स्टार होटल, 7 स्टार होटल में चली जा वो सस्ते लगेंगे इसके आगे। तेरे को ऐसे लगेगा कि मैं कहां आ गई। पूरा एक फ्लोर है मेरे कपड़ों के...