नई दिल्ली, अगस्त 29 -- 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल का जलवा देखते ही बन रहा है। सोशल मीडिया क्रिएटर तान्या अपनी बेबाक नेचर, मजबूत पर्सनैलिटी और एंटरटेनिंग अंदाज के लिए लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर तान्या की जमकर तारीफ की है।क्या बोलीं फलक नाज? फलक नाज ने अपने वीडियो में कहा, "एंटरटेनर तो है भाई लड़की! रील्स पे सिर्फ तान्या मित्तल छाई हुई है! मुझे ये सीजन से एक ही नाम पता है और वो है तान्या मित्तल!" यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और फैंस भी फलक की बात से एग्री कर रहे हैं।गौहर खान ने भी की तारीफ फिर फलक नाज ने ही नहीं गौहर खान ने भी तान्या मित्तल की तारीफ की है। गौहर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'जल्दी से घर आ जाऊंगी मैं, तीन महीने में.हा हा हा...