नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट और स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में हैं। शो में आने के बाद से ही उनके पुराने वीडियोज और विवाद फिर से चर्चा का हिस्सा बन गए हैं। दरअसल, कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की ब्रांड एंबेसडर बताया था। यही नहीं, पहलगाम अटैक के बाद उन्होंने बयान दिया था कि "आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।" इस पर विवाद बढ़ा तो मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने साफ कर दिया था कि तान्या कभी उनकी ब्रांड एंबेसडर रही ही नहीं।'मुझे फर्क नहीं पड़ा' तान्या ने बिग बॉस के घर में कदम रखने से पहले हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान तान्या से 'पहलगाम अटैक विवाद' के बारे में बात की गई थी और उन्होंने स्पष्ट किया था कि इस विवाद का उन पर कोई ...