नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल और प्रणित मोरे की लड़ाई दिखाई गई। लड़ाई के दौरान तान्या ने प्रणित पर कई भद्दे कमेंट्स किए। दरअसल, टिकट टू फिनाले टास्क में प्रणित, तान्या के हेल्पर बने थे और दूसरी तरफ अशूनर कौर के हेल्पर गौरव खन्ना थे। गौरव, अशनूर को जीताने में अपनी जान लगा दी। वहीं प्रणित ने जानबूझकर तान्या को अपना 100% नहीं दिया। ऐसे में तान्या भड़क गईं। दोनों के बीच बहस हुई और फिर तान्या ने प्रणित के प्रोफेशन और लुक्स पर कमेंट करना शुरू कर दिया। तान्या ने कहा, 'मुझे गिरने की जरूरत नहीं तुम जैसे इंसान से बात करने के लिए। तुझसे बात कर रही हूं इसे अपनी खुशकिस्मत समझ वरना तेरे से बात करने की मुझे जरूरत नहीं है। मेरे जैसे लोग तुझे क्यों इज्जत देंगे तो दूसरों का मजाक उड़ाकर जिंदगी चला रहा है। कै...