नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- बिग बॉस 19 टिकट टु फिनाले टास्क के दौरान तान्या मित्तल और अशनूर कौर में लड़ाई देखने को मिली थी। उसी टास्क के दौरान अशनूर जो लकड़ी का फट्टा पकड़े थीं, वो तान्या मित्तल के लग गया था। तान्या ने कहा कि अशनूर ने उन्हें जानबूझकर मारा है। वहीं, अशनूर का कहना है कि उन्होंने तान्या को देखा नहीं और वो गलती से उन्हें लगा। अब इस पूरी घटना पर काम्या पंजाबी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।गौरव भी बोले अशनूर ने जानबूझकर मारा गौरव खन्ना ने भी अशनूर से कहा कि उन्होंने देखा कि उन्होंने जानबूझकर तान्या मित्तल को मारा था। गौरव खन्ना ने अशनूर से कहा था कि आप इससे बेहतर हैं। अब काम्या पंजाबी ने भी अशनूर की हरकत को लेकर पोस्ट लिखा है।क्या बोलीं काम्या पंजाबी काम्या पंजाबी ने लिखा, हे भगवान अशनूर अगर वो तुमने जानबूझकर किया तो वो बहुत गलत था। पू...