नई दिल्ली, अगस्त 28 -- बिग बॉस 19 का चौथा दिन काफी दमदार रहा है। चौथे दिन गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद के बीच तान्या मित्तल की वजह से दरार आ गई। तान्या मित्तल ने बहुत प्यार से कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़काया और कुनिका गौरव से बहुत ज्यादा नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि वो किसी की मां नहीं हैं। तान्या ने कुनिका को बताया कि गौरव नहीं चाहते हैं कि वो कप्तान बनें। कुनिका और गौरव के बीच आई दरार दरअसल, घर में आज कैप्टेंसी टास्क देखने को मिला। कैप्टेंसी के लिए दावेदार चुनने वाले टास्क के बाद गौरव खन्ना और कुनिका आपस में बात कर रहे होते हैं, तभी तान्या वहां आती हैं और कहती हैं कि वो किसी को भड़काना नहीं चाहती हैं, लेकिन गौरव से ये पूछना चाहती हैं कि वो क्यों कह रहे थे कि वो कुनिका को कप्तान नहीं बनाना चाहते थे। तान्या ने लगाई आग गौरव अपनी सफाई दे रह...