नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Bigg Boss 19: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की परफॉर्मेंस सभी का दिल जीत रही है। अमाल मलिक और तान्या मलिक की केमिस्ट्री ने जहां पहले सभी का अटेंशन लिया, तो वहीं फिर नीलम के दिल में भी अमाल के लिए कुछ होने की चर्चा उठी। लेकिन अब एक नया ही नाम सामने आ रहा है। सोमवार के एपिसोड में जब अमाल मलिक बाहर की दुनिया में मौजूद उनके एकतरफा प्यार के लिए गाना गाते दिखाई पड़े तो सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल चुदास्मा के हावभाव देखने लायक थे।सीक्रेट रूम में नेहल ने सुनी अमाल के दिल की बात अमाल सुबह जब जगे तो घर के एक कमरे में अकेले जाकर बैठ गए और अपने आप से बातें करने लगे। अमाल मलिक ने कहा, "हम सभी की जिंदगी में एक फेज आता है जब एक ऐसे स्पेस में चले जाते हैं जहां हम काफी उदास हो जाते हैं, या इस दुनिया से नाराज हो जाते हैं ...