बागेश्वर, अक्टूबर 9 -- गरुड़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ह्वील कुलवान की छात्रा तानिया को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। तानिया ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, बैडमिंटन डबल में कविता व तानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा तानिया ने 200 मीटर व 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान तथा कबड्डी की टीम में भी उनका चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। तानिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश नाथ, राधाकृष्ण सिंह, चंपा नगरकोटी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह रावत, महामंत्री नवीन मिश्रा, खेल समन्वयक भूपाल सिंह, भुवन ममगाई, ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह नेगी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...