रुडकी, सितम्बर 12 -- केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ताइक्वांडो के जूनियर बालिका वर्ग में तानिया कक्षा 8 का चयन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय से तानिया का चयन होने पर प्रधानाचार्या डॉ. दीपिका सैनी द्वारा छात्रा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तानिया ने जनपदीय प्रतियोगिता में अपने आप को साबित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। विद्यालय की अन्य छात्राओं को भी उससे प्रेरणा लेकर खेल-कूद प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ना चाहिए और बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक डॉ रविंद्र कपूर ने कहा कि तानिया ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करके यह साबित कर दिया है की ...