शामली, अप्रैल 19 -- नगर मे तानिया कान्वेंट स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर नें संयुक्त रूप से अपना 25वां वार्षिकोत्सव मनाया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्रचार्या डां प्रमोद कुमारी एवं नजमुल इस्लाम एवं विष्णु प्रकाश अग्रवाल , डां सामिया किरनपाल , प्रवीण विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे. सर्व प्रथम सभी अथितियो नें माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। तथा स्कूली छात्रों नें सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम मे छात्राओं नें बड़े ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। साथ ही कार्यक्रम मे उन बच्चों को भी पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी कक्षा मे रैंक हासिल की।दोनों स्कूलो मे तानिया स्कूलों से बिस्मि एवं अनिका टोपर ऑफ़ दा स्कूल रही. दोनों बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चों को टॉपर के सम्मान पाने पर बहुत प्रशन्न हुए.दोनों स्कूलों मे तानिया...