नई दिल्ली, जून 21 -- दुनिया की एक बड़ी आबादी आज इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आक्रांता और ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई को जांबाज जईफ के तौर पर देख रही है। मगर क्या सच्चाई इतनी ही स्याह-सफेद है? नहीं! 7 अक्तूबर, 2023 को हमास के बर्बर हमले के बाद नेतन्याहू भी नायक के रूप में देखे गए, मगर गाजा पर जुल्म ढाने के बाद वह इंसाफपसं लोगों की निगाह में किसी विलेन से ज्यादा नहीं रह बचे। इसलिए, खामेनेई को महानायक तस्लीम करने से पहले जरा मोहम्मद रसूलोफ जैसों से पूछ लीजिए कि क्या वह वाकई महान हैं? रसूलोफ ईरानी सिनेमा की एक मशहूर शख्सियत हैं, जिन्हें अनेक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में पुरस्कृत किया जा चुका है और हाल ही में उनकी फिल्म द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग को कान्स फिल्म समारोह में पुरस्कृत किया गया है। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी ना...