जौनपुर, सितम्बर 7 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर कनौरा गांव में 27 अगस्त की रात हुई दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत और दो के घायल होने के बाद लगे जाम के मामले में पुलिस ने किसान नेता अजीत सिंह सहित 14 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसे फर्जी बताते हुए पुलिस पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पूर्वांचल किसान संगठन ने गृह मंत्रालय भारत सरकार से गुहार लगाई है। संगठन ने शनिवार को इस संबंध में मंत्रालय को पत्रक दिया। पूर्वांचल किसान संगठन ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 का निर्माण न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अधूरे राजमार्ग के कारण अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। 27 अगस्त को हुए दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और दो के घायल होने के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पड़े...