टोक्यो, जून 20 -- 5th July 2025 Prediction: जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी की एक भविष्यवाणी को लेकर दुनियाभर के लोग डरे हुए हैं। नींद में आए सपनों के जरिए भविष्य बताने वाली तात्सुकी ने पांच जुलाई को लेकर डराने वाली भविष्यवाणी की थी। उन्होंने दावा किया है कि 5 जुलाई, 2025 को जापान में भीषण सुनामी आने वाली है। इस भविष्यवाणी का खौफ इस कदर लोगों में बैठ गया है कि धड़ाधड़ टिकट कैंसल करवाए जाने लगे हैं। हांगकांग से जापान के 80 फीसदी टिकट्स जून और जुलाई में कैंसल हो चुके हैं। रियो तात्सुकी एक मंगा आर्टिस्ट थीं और उनकी किताब में कई भविष्यवाणियां प्रकाशित हुई हैं। अतीत में तात्सुकी की कई भविष्यवाणियां सच भी हो चुकी हैं।कौन-कौन सी भविष्यवाणियां हुई हैं सच? बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस की तरह ही तात्सुकी ने भी कई भविष्यवाणि...