भभुआ, जून 8 -- नाला निर्माण की योजना बनाते समय शहर के विस्तार का नहीं रखा गया ध्यान दो दशक में क्षेत्रफल व आबादी बढ़ने के बाद जलनिकासी में आ रही परेशानी (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद ने तात्कालिक प्रभाव को देख शहर में दो दशक पहले नाले का निर्माण कराया था। योजना बनाते समय भविष्य में शहर के विस्तार का ख्याल नहीं रखा गया। बाद में नाले का विस्तार करने की योजना पर काम हुआ, नए सिरे से निर्माण का नहीं। यही कारण है कि कई जगहों पर मुहल्लों की नाली से मुख्य नाले ऊंचे हो गए, जिससे बारिश होने पर जलजमाव की समस्या आज भी बनी रहती है। कहीं नाले के ढक्कन टूटे हैं, तो उसकी दीवार ध्वस्त हो गई है और कहीं अतिक्रमण कर कारोबार किया जा रहा है। गंदगी से नाले जाम हैं। नगर परिषद की ओर से शहर के घरों से निकलने वाले गंदे पानी और बरसात के पानी को नदी एव...