भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तमाम कोशिशों के बावजूद जाम की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जाम से प्रतिदिन लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। गुरुवार दोपहर 1 बजे आधा घंटे के लिए स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गयी। कोयला डिपो चौक और डिक्सन मोड़ पर शाम के 6 बजे 20 मिनट के लिए भीषण जाम लगा रहा। जाम का काफिला शहीद भगत सिंह चौक तक पहुंच गया था। जाम की समस्या से स्थानीय दुकानदार भी परेशान दिख रहे हैं। नाथनगर से ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे मो. सईद अंसारी ने कहा कि परबत्ती से स्टेशन पहुंचने में 40 मिनट का समय लगा। इसी तरह मुरारी मंडल ने कहा कि वे अपने बीमार भाई को देखने के लिए तिलकामांझी जा रहे हैं। लेकिन 30 मिनट से जाम में फंसे हुए है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बता...