भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार की रात आठ बजे के करीब एक काला बाजा मिला, जिसे बाद में वन विभाग की टीम रेस्क्यू लेकर ले गई। तातारपुर स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल के सामने स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार को रात आठ बजे काला बाजा (रेड नेप्ड आइबिस) रास्ते में पड़ा मिला। इसके बाद वे स्कूल के छात्र धर्मेंद्र कुमार को साथ लेकर उसे अपने कब्जे में किये और एक बैग में रख लिये। इसकी सूचना उन्होंने हिंदुस्तान अखबार को दी तो हिंदुस्तान ने वन विभाग के मुमताज आलम को इसकी जानकारी दी। रात करीब दस बजे मुमताज आलम पहुंचे और विजय कुमार व धर्मेंद्र कुमार के कब्जे में रखे काला बाजा को लेकर चले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...