भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नशीले पदार्थ की तस्करी और नशेड़ियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान रविवार को भी जारी रहा। तातारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक इलाके में नशेड़ियों का अड्डा लगने की सूचना पर रविवार को दोपहर में पुलिस की टीम ने एक मकान में छापेमारी की। पुलिस जब वहां पहुंची तो देखा कि काफी संख्या में लड़के स्मैक का सेवन कर रहे थे। आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और तातारपुर थाना ले गई। वहां पर पुलिस ने युवकों से पूछताछ की। उनके अभिभावकों को सूचित किया गया और पीआर बांड पर उन्हें हिदायत देते हुए छोड़ा गया। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में तातारपुर के अलावा इशाकचक, बरारी, तिलकामांझी, जोगसर, बबरगंज, मोजाहिदपुर और कोतवाली इलाके में नशीले पदार्थ की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। शराब के अलावा दूसरे राज्यों से ब्र...